
अमृतसर,15 अगस्त (राजन): भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर पर पर रात 12 बजे शांति के संदेश के साथ 77वें स्वतंत्रता दिवस का आगाज हो गया ।सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्री को अमन दोस्ती यात्रा निकाली गई। अटारी बॉर्डर पर अब शाम रिट्रीट सेरेमनी हुई । शुरुआत भांगड़ा से हुई, वहीं युवाओं ने भी देश भक्ति के गीतों पर नृत्य किया। बीएसएफ महिला जवानों के राइफल के साथ करतब देख सभी हैरान हुए।

रिट्रीट के समापन पर समारोह की समाप्ति हुई। वहीं सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से सहरद पर तिरंगा फहराया गया। डीआईजी बीएसएफ ने इस दौरान तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया। डीआईजी बीएसएफ संजय गौड़ ने इस दौरान तिरंगे को सलामी दी और सभी जवानों को इस पवित्र दिन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने जवानों में मिठाइयां भी बांटी। जवानों ने भी एक दूसरे को मिठाइयां देकर शुभकामनाएं दी।

कैंडल मार्च निकाला गया

रात 12 बजे सरहद पर पहुंचे भारत से लोगों ने दोनों देशों की सरकारों को उज्जवल भविष्य के लिए एक होने का संदेश दिया। इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया व बंटवारे में मारे गए 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने हिंदू-पाक भाईचारा जिंदाबाद के नारे लगाए। स्वतंत्रता की रात अटारी बॉर्डर पर बना स्वर्ण द्वार भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। हैं।हिंद-पाक दोस्ती मंच, फोकलोर रीसर्च अकादमी की तरफ से पंजाब जागृति मंच, साफमा, हिंद-पाक पीपल्स फोरम फॉर पीस और डेमोक्रेसी सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से इस शांति मार्च को निकालते हुए 28 साल पूरे हो गए।
10 लाख लोगों को भी याद करना चाहिए

आजादी के अवसर पर दोनों देशों को प्यार का संदेश देने पहुंचे लोगों का कहना था कि बंटवारे में पंजाब और बंगाल दो राज्यों ने सबसे अधिक दर्द सहा। 10 लाख लोग मारे गए थे। आजादी के इस अवसर पर इन शहीदों को भी याद करना चाहिए। उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थनाकरनी चाहिए। दोनों देशों की सरकारों को एक होने की सलाह इस दौरान नोएडा से अटारी सीमा पर पहुंची नियमद तोहीद ने दोनों देशों की सरकारों को अपने भविष्य के लिए एक होने की सलाह दी। उन्होंने ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि वह इस हिंद-पाक दोस्ती के लिए उठाए गए कदम का आज हिस्सा बनी हैं।
सरहद पर मिठाइयां होंगी एक्सचेंज

भारत पाकिस्तान सरहद पर बीएसएफ व पाक रेंजर्स बीते दिन से ही खुशियां मना रहे हैं। बीते दिन अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व उपहार में मिठाइयां दी। वहीं पाक रेंजर्स ने मिठाइयां देकर बीएसएफ का धन्यवाद भी किया। आज पाक रेंजर्स व बीएसएफ के जवान एक बार फिर सरहद पर इकट्ठे होंगे और एक दूसरे को मिठाइयां दीं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News