
अमृतसर,16 अगस्त (राजन): एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से सोने की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम किया है। कस्टम विभाग ने 45.22 लाख रुपए के सोने को जब्त करने में सफलता हासिल की। कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं
आरोपी के तस्करी करने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी तस्कर एयर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। व्यक्ति की चाल देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हो गया। इसके बाद आरोपी को रोककर सख्ती से पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो 3 सोने के कैप्सूल जब्त किए गए, जिसे वह अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाया था।
पेस्ट बनाई, ताकि मेटल डिटेक्टर से बच सके
आरोपी ने सोने की पेस्ट बनाकर कैप्सूल बनाए थे। इस तकनीक का प्रयोग अब तस्करों ने शुरू किया है, ताकि एयरपोर्ट्स पर लगे मैटल डिटेक्टर से बचा जा सके। जब गोल्ड पेस्ट का वजन किया गया तो उसका कुल भार तकरीबन एक किलोग्राम था। इसके बाद सोने को प्योर 24 कैरेट में बदला गया, जिसका कुल वजन 751 ग्राम आंका गया। सोने की इस खेप की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 45.22 लाख रुपए आंकी गई है। कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें