
अमृतसर,17 अगस्त (राजन):भारत आजादी का अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। युवा मामले और खेल मंत्रालय और उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से “युवा संवाद- भारत @2047” कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं। उक्त कार्यक्रम को जिला अमृतसर के ब्लाक हरसा शीना की युवा मंडल संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रधान रोबनजीत सिंह के नेतृत्व में सिदाना कॉलेज, राम तीर्थ रोड अमृतसर में आयोजित करवाया गया,कार्यक्रम के मुख्य मेहमान डायरेक्टर डॉ धर्मवीर सिंह रहे, कार्यक्रम के अन्य मेहमानों में मैडम राधिका अरोरा, रजिंदर सिंह चीना, एवं जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया रहे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात कार्यक्रम में मैडम पवनदीप कौर, सोनिया शर्मा, अमनदीप कौर, सोनिया महाजन एवं प्रोफेसर भूपिंदर सिंह ने अमृत काल के पांच प्राणों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की, कार्यक्रम में पंच प्राण पर प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया जिसमे प्रतिभागियों के प्रश्नों का वक्ताओ ने उत्तर दिए, इसके पश्चात पंच प्राणों पर प्रतिभागी जसप्रीत सिंह, सोफिया, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, एवं मंजीत सिंह ने भाषण दिए, इसके पश्चात कार्यक्रम में पंच प्राण सपथ एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम में लगभग 270 प्रतिभागी उपस्तिथ रहे, कार्यक्रम में स्वयंसेवक गुरसेवक सिंह, एवं अनमोल एवं संत आत्मा सिंह क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्तिथ रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News