
अमृतसर, 19अगस्त (राजन): पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी की जमानत की याचिका को आज अतिरिक्त सेशन जज ने रद्द कर दिया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी पिछले समय से न्यायिक हिरासत में हैं और गिरफ्तार होने के बाद पहले दिन से ही वह निरंतर बीमार चल रहे थे। उनकी बीमारी के कारण को लेकर मेडिकल आधार पर उनकी जमानत की याचिका सत्र न्यायालय में दायर की गई थी। वर्णन योग्य है कि विजिलेंस ब्यूरो ने 9 जुलाई को 8 महीने की लंबी जांच के उपरांत ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ आय से अधिक मामले में केस दर्ज किया था, जिसमें पिछले 7 साल की अवधि के बीच उन्होंने 12,48,42,692 रुपए खर्च किए थे। विजिलेंस जांच के दौरान उनकी आमदनी 4,52,18,771 दर्ज की गई थी, इसमें 7,96,23,921 रुपए उनकी उनकी आमदन से अधिक खर्च किए गए थे।9 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो ने ओम प्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन अदालत ने उनका 2 दिन का रिमांड दिया था। इसी दौरान ओ.पी सोनी की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया था। वर्तमान समय तक भी सोनी ज्युडिशियल हिरासत में है और अपना इलाज करवा रहे हैं। अदालत में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के रास्ते पेश होने की सुविधा मिलती रही हैं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News