
अमृतसर,19 अगस्त (राजन): देर रात चोरों ने घन्नूपुर कॉले क्षेत्र में पड़ते एक घर से कैश व गहने चुरा लिए। हैरानी की बात है कि परिवार घर में ही सो रहा था। सुबह पारिवारिक सदस्य उठे तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। वहीं, घर के पीछे रहने वाले एक नशेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव घन्नूपुर काले में गोबर गैस वाली निवासी सतविंदर सिंह ने बताया कि सभी रात समय पर सो गए थे। सुबह जब मां गुरुद्वारे जाने के लिए उठी तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। मां ने उसे उठाया।
घर की अलमारियां और लॉकर देखे तो उसमें से कैश व गहने चोरी हो चुके थे।
कमेटियों व शादी के लिए रखे थे पैसे

सतविंदर सिंह ने बताया कि वह कमेटियां डालने का काम करता है। वहीं, घर में कुछ कैश भाई की शादी के लिए रखा हुआ था। इसके अलावा कुछ कानों में पहनने वाले सोने के झुमके, मुंदरियां आदि भी थी, जिसे चोर साथ ले गए हैं।
घर के पीछे रहने वाले नशेड़ी हिरासत में
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घर के पिछली तरफ रहने वाले एक नशेड़ी पुरुष को हिरासत में लिया है। पुलिस पहले भी इन्हें हिरासत में ले चुकी है। वहीं, हिरासत में लिए गए नशेड़ी का भाई घर से लापता है। पुलिस ने भागे हुए नशेड़ी युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी को शुरू किया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें