
अमृतसर, 23 अगस्त (राजन):पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान अपनी बेल एप्लीकेशन वापस ले ली। ओपी सोनी ने वकील के माध्यम से कहा कि फिलहाल वह सीआरपीसी के सेक्शन 439 के अंतर्गत बेल एप्लीकेशन नहीं लगाना चाहते। जिसके चलते वह अपनी बेल एप्लीकेशन को वापस ले रहे हैं । ओपी सोनी की तरफ से बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट प्रदीप सैनी पेश हुए थे। जिन्होंने एप्लीकेशन वापस लेने की बात की। इसके साथ ही सोनी ने कोर्ट में कहा कि वह जल्द ही नई बेल एप्लीकेशन दायर करेंगे, जो नए फैक्ट्स पर आधारित होगी। बता दे कि बीते दिनों पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी की जमानत पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई थी। विजिलेंस की तरफ से सोनी के अस्पताल में रुकने पर सवाल खड़े किए गए थे। जिसके बाद कोर्ट ने सोनी के मेडिकल की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में देने को कहा था, जो तीन दिन पहले दाखिल कर दी गई थी।
आय से अधिक खर्च मामले में चल रही सुनवाई
ओपी सोनी को आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ने पहली बार उन्हें 25 नवंबर 2022 को तलब किया था। करीब 8 महीने तक जांच के बाद अमृतसर के विजिलेंस ऑफिस में रविवार को एफ आई आर दर्ज की गई। एंटी करप्शन एक्ट में केस दर्ज होने के तुरंत बाद उन्हें अरेस्ट किया गया। एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम सोनी और उनके परिवार की आय 4.52 करोड़ रुपए थी, जबकि खर्च 12.48 करोड़ रुपए था। उनका खर्च आय के अज्ञात सोर्स से 7.96 करोड़ रुपए ज्यादा था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें