
अमृतसर,26 अगस्त (राजन): थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोपी कमल बोरी के खिलाफ एक और मामलादर्ज किया गया है। जिसमें उस पर एक युवक को किडनैप कर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इस दौरान बोरी ने अपनी पिस्टल के साथ आरोपी के सिर पर बट भी मारा। अब बोरी के खिलाफ थाना कंटोनमेंट में 342,506,148,149 IPC 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पार्टी में आरोपी कमल बोरी के साथ एडीसीपी रैंक के अधिकारी की फोटो आई
बीते दिनों आर्म्स एक्ट,एनडीपीएस मामलों के आरोपी के साथ पार्टी में गाते दिखे पुलिस अधिकारियों पर डीजीपी पंजाब ने एक्शन लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने देर शाम अमृतसर के 5 थाना प्रभारी को मलेरकोटला व मानसा ट्रांसफर कर दिया है। वहीं अब एडीसीपी रैंक के अधिकारी के साथ बैठे हुए की तस्वीर सामने आयी है। खास बात है कि टेबल पर शराब भी रखी है। गौरतलब है कि अमृतसर के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार, गगनदीप सिंह, धर्मिंदर और हरिंदर सिंह को बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं, देर शाम डीजीपी गौरव यादव के इन सभी इंस्पेक्टरों के दूसरे जिले में ट्रांसफर के भी आदेश आ गए। गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह को पटियाला रेंज के मलेरकोटला और धर्मेंद्र व हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज में मानसा भेज दिया गया है।वहीं, अब एडीसीपी डिटेक्टिव हरजीत सिंह धालीवाल के साथ तस्वीर वायरल हुई है। धालीवाल के बिल्कुल साथ लाल रंग में एनडीपीएस एक्ट का आरोपी कमल बोरी बैठा हुआ है। इस टेबल पर सामने दो बोतलें शराब की भी रखी हैं। धालीवाल के साथ एसएचओ नीरज कुमार भी बैठे हैं, जिनका डीजीपी ने बीती शाम ही ट्रांसफर किया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News