
अमृतसर,26 अगस्त (राजन): आर्म एक्ट, एनडीपीसी,सट्टे के आरोपी कमल बोरीके साथ पुलिस के सीनियर अधिकारियों के नाचते की वीडियो वायरल हुई । पहले 5 थाना प्रभारियो के तबादले हुए। पार्टी में झूमते हुए दो डीएसपी के भी तबादले हो गए हैं। डीएसपी प्रवेश चोपड़ा को अटारी से पी बी आई homicide & Forensins बठिंडा और डीसीपी संजीव कुमार को अजनाला से पी बी आई homicide & Forensins मानसा में किया गया है। पंजाब के कुल 19 डीएसपी के तबादले किए गए हैं।
जारी आदेशों की कॉपी।


” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें