अमृतसर,29 अगस्त (राजन):रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है, इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। बहनों को कन्फ्यूजन है कि वो अपने भाइयों की कलाई पर राखी 30 अगस्त को बांधें या फिर 31 अगस्त को। जानकारों का दावा है कि भद्रा के कारण इस बार 30 और 31 अगस्त को दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाना चाहिए। भद्रा के कारण लोगों के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो रही है।
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्थिति स्पष्ट की है। आचार्य सत्येंद्र दास की माने तो 30 और 31 अगस्त दोनों तारीखों में दिन के समय राखी बांधने के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
सिर्फ साढ़े तीन घंटे का समय
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि 30 अगस्त को ही राखी बांधी जा सकेगी, लेकिन दिन में इसका शुभ मुहूर्त नहीं है। उन्होंने बताया कि इसका मुहूर्त 30 अगस्त की रात 08 बजकर 04 मिनट से शुरू होगा और रात 11 बजकर 36 मिनट तक होगा। आचार्य ने कहा कि ये शुभ मुहूर्त है और इसी समय रक्षाबंधन मनाना चाहिए। दिन में कोई मुहूर्त नहीं है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें