
अमृतसर,29 अगस्त (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने गुज्जरपुरा गिलवाली गेट क्षेत्र में जाकर लोगों को आ रही समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि उनकी आबादी में सीवरेज जमीन में धंस गया है । जिस कारण सीवरेज का गंदा पानी बाजारों में फैलने के साथ-साथ उनके घरों में भी दाखिल हो रहा है। जिस कारण क्षेत्र में बीमारियां फैल गई है। पीने का पानी भी नहीं आ रहा है।
जल्द नया सीवरेज डालें
जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने मौके पर ही एक्स ई एन भलिंदर सिंह, जे ई हरिंदर सिंह को आदेश दिए कि जल्द नया सीवरेज पाइप डाली जाए। पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। सुपर सकर मशीन से गंदे पानी की निकासी भी की जाए। सेनेटरी इंस्पेक्टर से कहा कि इस क्षेत्र की सफाई लगातार करवाई जाए। क्षेत्र में दवाइयां का सप्रे और फागिंग भी कराई जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें