
अमृतसर,4 सितंबर (राजन):असला ब्रांच में तैनात कांस्टेबल को लेकर दुखद खबर सामने आई है। कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही पत्नी भागी चली आई और मंजर देख चीख-पुकार मच गई। उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बता दें कि सीनियर कांस्टेबल का नाम रमिंदरपाल सिंह उर्फ सन्नी और निवासी गुरु की वडाली अमृतसर का रहने वाला था।घटना लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। जैसे ही परिवार ने गोली की आवाज सुनी वह पति के कमरे की तरफ भागी तो मंजर देख होश उड़ गए कि रमिंदरपाल ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया था। रमिंदरपाल सिंह अमृतसर में ही असला ब्रांच में तैनात हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News