अमृतसर,4 सितंबर (राजन): नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन द्वारा निगम कमिश्नर के सचिव अनिल अरोड़ा को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने का 72 घंटे का नोटिस दिया था। इसकी खबर अमृतसर न्यूज अपडेट्स ने प्रकाशित कर दी। खबर प्रकाशित होने के बाद शाम को कमिश्नर राहुल द्वारा निगम यूनियन के पदाधिकारी को अपने कार्यालय में बुला लिया गया। कमिश्नर राहुल ने यूनियन की मांगों को विस्तार पूर्वक सुना। राहुल ने निगम यूनियन के पदाधिकारी को उनकी मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। कमिश्नर ने कहा कि तरस के आधार पर सफाई सेवकों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठेके के आधार पर 576 सफाई सेवकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया को जल्द पूरा करवाकर नौकरियां दी जाएगी । पीएफ और सीपीएफ का बकाया भुगतान आई आर एच एम एस पोर्टल से शुरू होने से ऑनलाइन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा की वर्दीयो का भुगतान और सफाई सेवकों का वेतन प्रति महीने 7 तारीख तक हो जाएगा। कमिश्नर राहुल ने कहा कि अमला क्लर्क के विरुद्ध आई शिकायतों की जांच बाद करवाई करवाई जाएगी। यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा ने कमिश्नर का धन्यवाद किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें