
अमृतसर,6 सितंबर (राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर शहर की वार्ड बंदी की गई है। पिछले साल जून महीने से निगम द्वारा वार्ड बंदी शुरू की गई थी। लोकल बॉडी विभाग द्वारा वार्ड बंदी की नोटिफिकेशन जारी की गई। जिस पर पूर्व पार्षदों और राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा एतराज जताए गए। इन एतराजों को सुनने के उपरांत निगम द्वारा एक बार फिर से वार्ड बंदी करके आज लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर को सौंप गई है। निगम कमिश्नर राहुल और निगम एमटीपी विभाग के अधिकारी आज वार्ड बंदी की फाइनल रिपोर्ट देने के लिए लोकल बॉडी विभाग के कार्यालय चंडीगढ़ में पहुंचे। लोकल बॉडी विभाग को भेजी गई वार्ड बंदी की रिपोर्ट नगर निगम अभी सार्वजनिक नहीं कर सकता। लोकल बॉडी विभाग द्वारा ही वार्ड बंदी का फाइनल रेजोल्यूशन आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। यही अमृतसर की फाइनल नोटिफिकेशन होगी। इसके सार्वजनिक होने के बाद अगर किसी को ऐतराज होंगे तो वह हाई कोर्ट का रुख करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें