
अमृतसर,5 सितंबर (राजन): “फरिशते स्कीम” के तहत सरकार ने 48 घंटे के दौरान सभी सड़क हादसों में घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का फैसला लिया है। ‘गोल्डन आवर’ सड़क दुर्घटना के बाद पहला महत्वपूर्ण घंटा होता है, जिस दौरान यदि किसी गंभीर रूप में घायल व्यक्ति को अपेक्षित देखभाल दी जाए तो उसके बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “चाहे व्यक्ति कहीं का भी रहने वाला हो, पंजाब सरकार द्वारा
सड़क दुर्घटना के सभी पीड़ितों के साथ एक ही समान व्यवहार किया जाएगा और हादसे के पहले 48 घंटों के दौरान निजी अस्पतालों सहित पास के अस्पतालों में मुफ़्त इलाज को यकीनीबनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले 48 घंटों में करवाए इलाज का सारा खर्चा सरकार द्वारा अदा किया जाएगा। अमृतसर के मगसीपा में आयोजित लीड एजेंसी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा आयोजित कराए गए 2 दिवसीय वर्कशॉप में मंत्री डॉ बलबीर ने कहा कि ‘फरिश्ते स्कीम’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। सड़क हादसे के पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को सम्मान पत्र और 2000 रुपए से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पुलिस व अन्य लोगों द्वारा उससे किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी।
एंबुलेंस को ओला-उबर की तरह जोड़ा जाएगा

डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से एक सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट सहित सभी एंबुलेंसों को ओला / उबर की तरह आपस में जोड़ा जाएगा जिससे इमरजेंसी के समय लोग 15 मिनट या इससे भी कम समय में एंबुलेंस की सेवाएं ले सकें। वे राज मार्गों पर स्थित सरकारी अस्पतालों की भी शिनाख़्त कर रहे हैं जिससे मज़बूत क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना करके लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विश्व
स्तरीय इलाज सहूलियतों का लाभ ले सकें। लीड एजेंसी के डायरेक्टर जनरल आर वेंक. रत्नम ने अपने भाषण में राज्य में सड़कों पर सुरक्षित सड़कें, सड़क पर चलाने योग्य वाहनोंऔर सही ढंग से ट्रेनिंग प्राप्त ड्राइवरों की ज़रूरतपर जोर दिया क्योंकि यह किसी भी सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी शर्तें हैं। उन्होंने एक ऐसा तंत्र विकसित करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया जो सभी दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत इमरजेंसी देखभाल प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद ट्रॉमा केयर डॉक्टरों और पैरा- मैडीकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए पी जी आई के साथ समझौता करेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर