
अमृतसर 7 सितंबर (राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पटवारियों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहींले रहा है।पंजाब भर में पटवारियों और कानूनगो ने अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा संघर्ष और तेज कर दिया है, जिसके चलते पंजाब भर में पटवारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब भर से करीब 19 पटवारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर के 17 ठेके पर रखे गए रिटायर्ड पटवारियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अमृतसर में भी 2 पटवारियों ने इस्तीफा दे दिया है और अपने इस्तीफे संबंधित अधिकारियों को भेज दिए हैं। इन्होंने सरकार के एस्मा एक्ट लागू करने फैसले और मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों-कानूनगो को भ्रष्ट कहने के विरोध मेंनौकरी छोड़ी है।जिक्रयोग्य है कि पटवारियों की हड़ताल के चलते आम लोगों को एक तरफ जहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जिला प्रशासन ने ठेके पर रखे सेवानिवृत पटवारियों की नियुक्यिां करते हुए खाली सर्कलों का एडिशनल कार्यभार सौंपा है ताकि पक्के पटवारियों द्वारा छोड़े एडिशनल सर्कलों का कामकाज प्रभावित होने से आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें