अमृतसर,10 सितंबर (राजन):थाना मजीठा रोड पुलिस ने एएसआई राजेश कुमार की शिकायत पर शिवम उर्फ शिवी निवासी न्यू जसपाल नगर सुल्तानविंड रोड के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार सूचना के आधार पर दशहरा ग्राउंड से मनोरोग अस्पताल जाते वक्त एक युवक आता दिखाई दिया था । उसने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की तो उसे काबू कर लिया गया। उससे पहले उसका नाम पता पूछा गया। वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 5 मोबाइल मिले। वहीं मोबाइल फोनों बारे पूछने पर आरोपी मलकीयत का कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। उसे जब सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसने दोनों चोरी किए हुए मोबाइल किसी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदे थे। वह चोरी के मोबाइल बेचने के लिए किसी लड़के को मिलने मनोरोग अस्पताल के पास आया था। पुलिसका कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जाएगी कि अब तक पहले कितने चोरी के मोबाइल खरीदकर आगे बेच चुका है। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें