अमृतसर,15 सितंबर(राजन): अमृतसर सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने काबू किया है। घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुस आया था। पाक नागरिक को भारतीय सीमा में घूमते देख बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमावर्ती गांव धरोए खुर्द से पकड़ा गया है। वह सरहद पर भारतीय सीमा में लगाई गई कंटीली तारों के करीब पहुंच गया था। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान फैसलाबाद निवासी अली राजा के तौर पर हुई है ।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
तलाशी के दौरान पकड़े गए घुसपैठिए से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। थाना घरिंडा की पुलिस ने विदेश एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें