Breaking News

भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन: जासूसी कर तस्वीरें भेजने का शक

अमृतसर,17 सितंबर (राजन):पंजाब बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है। पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल ड्रोन जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को यह सफलता पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन के राजोके के गांव बीर राजा तेजा सिंह से बरामद हुआ है। बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह (DJI Mavic 3 Classic)  ड्रोन है। जिसे पाकिस्तानी तस्कर कुछ महीनों से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ड्रोन की मदद से कम मात्रा 1 किलो या इससे कम की खेप को सरहद पार करवाई जाती है।

सीमा की जासूसी का खतरा

इन DJI माविक ड्रोन की रिकवरी के बाद सीमा पर जासूसी का खतरा भी मंडराने लगा है।यह ड्रोन कम मात्रा में खेप को भारतीय सरहदमें पहुंचाते तो हैं, लेकिन इसके साथ ही हाई क्वालिटी की तस्वीरें व वीडियो भी ड्रोन उड़ाने वाले के पास पहुंचती हैं। तरनतारन में बीते माह एक ड्रोन व तस्करों का गिरोह काबू किया गया था। इनसे एक मोबाइल जब्त हुआ, जिसमें से एक वीडियो मिली थी। जिसमें खेप को गिराते हुए दिखाया गया था।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

भारी मात्रा में हेरोइन, ड्रग मनी सहित 3 तस्कर काबू

अमृतसर,10 अक्टूबर: डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *