अमृतसर, 9 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। इस वित्त वर्ष में निगम को अब तक 12.51करोड रूपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है ।जबकि पिछले वित्त वर्ष में अब तक 19.64करोड़ रूपये एकत्रित हुआ था। इस तरह विभाग 7 करोड़ पिछले वर्ष के मुकाबले पीछे चल रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 मे 31 दिसंबर तक 20.51करोड रूपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ था। इस वित्त वर्ष में 40 करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स का बजट निर्धारित किया हुआ है।
प्रॉपर्टी टैक्स कम आने पर एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि ने आज विभाग के सभी सुपरिटेंडेंटो की मीटिंग बुलाकर जमकर क्लास लगाई ।संदीप रिशि ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य से प्रॉपर्टी टैक्स काफी पीछे चल रहा है ।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते 20 से 25 प्रतिशत तक टैक्स कम आ सकता है। किन्तु इस वक्त टैक्स 45% से भी कम आ रहा है। उन्होंने सुपरिटेंडेंटो से पूछा कि अब तक कितने नोटिस बांटे गए हैं और पार्टी को नोटिस भेजनें के उपरांत क्या क्या रिपोर्ट बनाई गई है और डिफाल्टर पार्टियों के सबंधी क्या-क्या कार्रवाईया अब तक की गई है। सबसे महत्वपूर्ण डिसऑनर हुए चैकों के अभी तक पूरे पूरे भुगतान क्यों नहीं लाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को आदेश जारी किए की 31दिसंबर से पहले पहले लोगों को जागरूक करो कि इसके उपरांत 10% जुर्माना शुरू हो जाना है । उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो टैक्स एकत्रित करने के लिए कैंप भी लगाया जाए ।उन्होंने कहा कि कितना कम टैक्स आने के संबंधी समूह सुपरिटेंडेंट अपने अपने जोनो की रिपोर्ट तैयार करें और 11 दिसंबर को होने वाली रिकवरी मीटिंग में जवाब दें।