अमृतसर,10 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम की आमदनी वाले सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य से भारी पिछड़ रहे हैं। निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आमदनी वाले सभी विभागों के अधिकारियों की कल 11बजे रिव्यू मीटिंग बुलाई है ।मीटिंग में अधिकारियों कोअपने अपने विभागों की आमदनियों की रिकवरी अपडेट लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं ।मीटिंग में एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि, एस ई (ओ एन एम ), वॉटर एंड सीवरेज विभाग के एक्सियन, एमटीपी, एटीपीज, एस्टेट अफसर, स्वास्थ्य अधिकारी ,सुपरिटेंडेंट विज्ञापन विभाग, सुपरिटेंडेंट लाइसेंस विभाग, डीसीएफए,प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिंटेंडेंट,सुपरिटेंडेंट जनरल को बुलाया गया है ।
नगर निगम ने वर्ष 2020-21के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले में काफी कम आमदन का बजट रखा है। निगम की इस वित्त वर्ष में आमदनी का टारगेट 366करोड़ रूपये रखा है । जबकि पिछले वित्त वर्ष मे निगम का बजट 451करोड़ रूपये था। इस वित्त वर्ष में आमदनी के लिए एमसी टैक्स ऑन इलेक्ट्रिसिटी 20 करोड, हाउस टैक्स/ प्रॉपर्टी टैक्स 40 करोड़, विज्ञापन 12 करोड़, वॉटर एंड सीवरेज चार्जेस 35 करोड़, सेल ऑफ मुंसिपल प्रॉपर्टीज 40 करोड़, रेंट /तहबाजारी 2करोड़, बिल्डिंग एप्लीकेशन कंपोजीशन फीस 13.50करोड़, रेगुलेशन आफ अनऑथराइज्ड कॉलोनी20करोड़, लाइसेंस फीस2.50 करोड़, एडीशनल एक्साइज ड्यूटी 9.80करोड़, पीएमएफ 151करोड़, फुटकल 20करोड़ रूपये आने का प्रावधान है । नगर निगम को इन सभी मदों में से बहुत ही कम राशि अभी तक आई है। अब तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की12.51 करोड़ रूपये , वाटर व सीवरेज चार्जेस के 8करोड़ रूपये, इसी तरह विज्ञापन विभाग, एमटीपी विभाग, लैंड विभाग, लाइसेंस विभाग भारी भरकम पीछे चल रहा है। रिकवरी से पीछे रहने पर कल होने जा रही रिव्यू मीटिंग में अधिकारियों की क्लास लगेगी। आमदनी में भारी भरकम पिछड़ने का मुख्य कारण कोरोना महामारी बताया जा रहा है।
टारगेट अचीव करवाए जाएंगे :मेयर रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के महीनों में विभागों को रिकवरी नहीं आ पाई थीं । उन्होंने कहा कि निगम के सभी विभागों के टारगेट हर हालत में अजीब करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार आमदनी के टारगेट कुछ कम रखे हुए हैं तथा विभागीय अधिकारी टारगेट अचीव करने में पूरा पूरा जोर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि टारगेट ना अचीव करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाईया करवाई जाएगी।