Breaking News

शहर के विकास व सौंदर्यकरण के लिए नगर निगम को अन्य सरकारी विभागों से पूर्ण सहयोग मिले:मेयर करमजीत सिंह रिंटू

विभागों का आपसी तालमेल ना होने पर नगर निगम की छवि  होती है  धूमिल

अमृतसर सिटी डबलमेंट  कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी लगातार करेगी मीटिंग,  निगम को सभी विभागों से पूर्ण सहयोग मिलेगा:जिलाधीश खेहरा

नगर निगम कार्यालय में मेयर करमजीत सिंह रिंटू, कमिश्नर कोमल मित्तल,जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा अन्य अधिकारियों से मीटिंग करते हुए

अमृतसर, 11दिसंबर (राजन गुप्ता): जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा ने शहर के विकास कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए अमृतसर सिटी डेवेलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग  कमेटी का गठन किया हुआ  है। 10 दिसंबर को गठित की गई कमेटी के सदस्यों की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग को 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल दोबारा निगम अधिकारियों को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने में पंजाब सरकार के अन्य विभागों से पूर्ण सहयोग ना  मिलने पर आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खेहरा तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय में मीटिंग की गई। मीटिंग में शहर के विकास व सौंदर्यीकरण पर आपसी बातचीत करते हुए कहा गया कि शहर की 10-12 प्रमुख सड़कों तथा उनका बुनियादी स्वरूप  दुरुस्त रखने के लिए सड़कों पर रेहड़िया फहड़िया  गलत ढंग से लगने से खराब ट्रैफिक व्यवस्था, खाने पीने वाली वस्तु की रेहडियो से सड़कों पर गंदगी फैलना फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्जे होना,पिलरो  पर पोस्टर चिपका कर गंदे करना तथा शहर के प्रमुख चौराहों आदि बारे मे विचार विमर्श किया गया। इसे दुरुस्त करने के लिए अधिकारियो द्वारा इस सबंधी सर्वें  करने के उपरांत 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के यह कहा गया। इसके बाद जिलाधीश अमृतसर सिटी डबलमेंट कोऑर्डिनेटर मौनरेटिंग कमेटी की मीटिंग होगी। मीटिंग में नगर निगम अधिकारियों के साथजिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे तथा सभी सभी विभागों के अधिकारियों से बातें सुनने के उपरांत सभी के सहयोग से शहर के विकास के लिए कार्य किए जा सके।मीटिंग में यह भी निर्णय  लिया गया कि शहर के विकास के साथ कोई समझौता नहीं होगा तथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि जनवरी 2018 में नगर निगम हाउस दोबारा बनने के उपरांत उनके व निगम कमिश्नर द्वारा अधिकारियों से विचार-विमर्श करके शहर के विकास कार्य करवाने में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों के साथ जब भी इस संबंधी मीटिंग की जा रही है तब उनको शिकायत मिलती रहती है कि नगर निगम को पंजाब सरकार के अन्य विभाग इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, पीडब्ल्यूडी, मंडी बोर्ड,नेशनल हाईवे अथॉरिटी आदि से पूर्ण सहयोग  ना मिलने तथा आपसी तालमेल ना होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरे रह जाते हैं। शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों तथा सड़कें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं पड़ती है परंतु शहरवासियों की नजर में यही आता है कि शहर के विकास के सारे कार्य नगर निगम द्वारा ही किए जाते हैं ।जिस कारण निगम की छवि धूमिल होती है।  उन्होंने कहा कि इस सब का मुख्य मकसद  अमृतसर शहर के लोगों तथा शहर में आने वाले श्रद्धालुओं,यात्रियों को सुविधाए मुहैया  करवाना है। तो जो शहर का नाम देश के प्रमुख शहरों की तरह प्रमुख रहे।

अंत में जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खेहरा द्वारा भरोसा दिया गया कि शहर के विकास के लिए नगर निगम के साथ खड़े हैं तथा सिटी डवेलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग करके सभी सरकारी विभागों को निगम को पूर्ण सहयोग देने के लिए सभी आवश्यक हिदायते  जारी की जाएंगी। इस कमेटी में पुलिस कमिश्नर,निगम कमिश्नर, एडीसी जनरल, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर एडीए, एडीसी डेवलपमेंट एसडीएम वनऔर टू, एस ई पीडब्ल्यूडी,एस ई  सीवरेज बोर्ड,एस ई  इंप्रूवमेंट ट्रस्ट,एस ई पावर कॉम,नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सदस्य है । इस के अलावा मेयर और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को स्पेशल इनवाइटी बनाया गया है।  उन्होंने कहा कि निगम को समूह सरकारी विभागों से पूर्ण सहयोग मिलेगा। मीटिंग दौरान शहर के विकास व सुंदरीकरण के लिए और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल,नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि, एसडीएम शिवराज सिंह बल,निगम के ओ एंड एम  तथा सिविल विंग के अधिकारी, निगम के सेहत अफसर,स्टेटएस्टेट अफसर  तथा विज्ञापन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *