Breaking News

मिशन इंद्र-धनुष का दूसरा राउंड लॉन्च किया

अमृतसर, 9 अक्टूबर (राजन):पंजाब सरकार के आदेशानुसार सिविल सर्जन डाॅ.  विजय कुमार के नेतृत्व में  आज बटाला रोड मेट्रो बस स्टैंड के पास स्थित झुग्गियों से मिशन इंद्र-धनुष के दूसरे राउंड का शुभारंभ किया गया   इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ.  विजय कुमार ने बताया कि इस मिशन के दौरान जिले भर की सभी गर्भवती माताएं तथा पांच वर्ष के बच्चों तथा ड्राप आउट अथवा का पूर्ण टीकाकरण छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।  एक ही समय पर  टीकाकरण का सारा डेटा यू-विन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।  किसी भी स्थान पर इंटरनेट की सहायता से प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण का रिकॉर्ड हासिल किया जाएगा और टीकाकरण आसान होगा।  इस मौके पर वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. भारती धवन ने बताया कि यह मिशन थ्री  राउंड में पूरा किया जाएगा, जिसमें पहला राउंड 16 सितंबर तक सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि दूसरा राउंड में 9 से 14 अक्टूबर तक पूरे जिले में  कवर किया जाएगा। उन लोगों से अपील की कि उनके सभी बच्चे स्वास्थ्य के लिए उन्हें समय पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।  इस अवसर पर डाॅ इशिता, डॉ. मंजीत सिंह रटौल, डॉ. राघव गुप्ता, डॉ. सुनीत गुरम गुप्ता, जिला.
मीयो  अमरदीप सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी

अमृतसर,5 सितंबर:पंजाब सरकार की तरफ से कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी गई हैं। पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *