अमृतसर 10 अक्टूबर:तरनतारन में हवाई फायरिंग कर सोशल मीडिया पर रील डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसका वीडियो देखकर पुलिस घर पहुंच गई। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।.पुलिस के मुताबिक तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के सीमावर्ती गांव वां तारा सिंह के रहने वाले राजन सिंह नाम के एक युवक ने अपने एक दोस्त की पिस्टल से हवाई फायर करने की वीडियो बनाई। उसके बाद उसे सोशल मीडिया पेज.पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही संबंधित थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने उसे काबू करके उसके खिलाफ हवाई.फायर करने का मामला दर्ज किया। तरनतारन के एसपी.इन्वेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने बताया सोशल मीडिया.पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें उक्त युवक.हवाई फायर करता हुआ दिखाई दे रहा था इसके बाद थाना खालडा की पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे काबू किया। आरोपी युवक से आगे पूछताछ की जा रही है कि उसने.पिस्तौल किसकी इस्तेमाल की थी। फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिस्टल लाइसेंसी थी लेकिन उक्त युवक की नहीं थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें