
अमृतसर,13 अक्टूबर (राजन):आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी को राहत मिली है। सोनी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।वीरवार को हाईकोर्ट में 2 घंटे बहस हुई, वहीं जज ने आज सुनवाई की तारीख दी । ओपी सोनी के एडवोकेट और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि ओपी सोनी की मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पिछले माह जमानत याचिका लगाई थी। इस पर पहली बहस बुधवार और वीरवार को सुनवाई हुई । वीरवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। ओपी सोनी को आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने 9 जुलाई को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें