पाकिस्तान घूमने जाना चाहते थे बांग्लादेशी
अमृतसर,13 अक्टूबर: पाकिस्तान जाने की फिराक में बैठे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी अटारी बॉर्डर पर बनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की ऊंची दीवार फांद चुके थे और बीएसफ की नजर से बचने व सही समय की तलाश में छिपे हुए थे। इस काम में इनका साथ एक सरहदी गांव के व्यक्ति ने भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार इन 11 नागरिकों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तान घूमने के लिए जाना चाहते थे, लेकिन इनके पास ना तो पैसे ओर ना ही डॉक्यूमेंट थे।ये खेल बीते बुधवार को शुरू हुआ था। ये सभी बुधवार को अमृतसर पहुंचे और झंडा उतारने के समारोह को देखने के लिए अटारी गए थे। समारोह में इन्होंने बिना डॉक्यूमेंट पाकिस्तान जाने का प्लान सोचना शुरू कर दिया था।
अज्ञात सरहदी गांव के व्यक्ति को दिए 25 हजार
पकड़े जाने के बाद सभी आरोपियों ने बताया कि उन्हें सरहद के पास घूमते हुए एक व्यक्ति मिला था। जिसने उसे आश्वासन दिया कि वे उन्हें पाकिस्तान पहुंचने में मदद करेगा, लेकिन इसके लिए 25 हजार रुपए प्रति व्यक्ति लगेंगे। उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। जिसके बाद अज्ञात युवक को पैसे उसके अकाउंट में डालने की बात कही और 25 हजार रुपए बांग्लादेशियों से ले लिए।
रात 11:30 बजे तक बंकरों में छिपे रहे
अज्ञात व्यक्ति ने सभी बांग्लादेशियों को रात 8 से 11:30 बजे तक डिफेंस लाइन के पास बने बंकरों में छिपा दिया। रात 11.30 बजे सभी बांग्लादेशी बंकरों से निकल रोड़ावाला गांव के आईसीपी की तरफ पहुंच गए। अज्ञात व्यक्ति ने तार काटर व्यस्था की और उन्हें आईसीपी के करीब पहुंचा दिया।.यहां उनके लिए बड़ी चुनौती 11 फीट ऊंची दीवार को फांदना था। उनके पास कोई सीढ़ी भी नहीं थी। अज्ञात व्यक्ति ने सभी को अपने कंधों पर उठाया और दीवार पार करवा दी। इस झुंड में एक गर्भवती भी थी, जिसका दीवार फांदने के दौरान गर्भपात भी हो गया।
दोपहर 2 बजे तक आईसीपी के अंदर छिपे रहे
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बांग्लादेशी बीती शाम दोपहर 2 बजे तक आईसीपी में छिपे रहे। तभी बीएसफ सैनिकों की नजर सभी बांग्लादेशी नागरिकों पर पड़ गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं, गर्भपात से कराह रही महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मानव तस्करी के तौर पर देख रही बीएसफ
बीएसफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने 11 बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। सभी बांग्लादेशियों को आईसीपी में दीवार पार करते समय पकड़ लिया गया था। लेकिन उन्होंने कांटेदार तार काटने से इनकार किया। फिलहाल बीएसफ इसे मानव तस्करी का मामला देखते हुए जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें