ढाई किलो हेरोइन और 13.54 लाख रुपए ड्रग मनी की बरामद
अमृतसर,13 अक्टूबर (राजन):सीआईए स्टाफ की पुलिस ने हेरोइन का धंधा करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन और 13.54 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। उक्त तस्कर एक किलो हेरोइन ई रिक्शा में लेकर किसी को डिलीवर करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो डेढ़ किलो हेरोइन और बरामद हुई।
ई-रिक्शा में हेरोइन की डिलीवरी देने का नया तरीका अपनाया
उक्त तस्करों ने ई-रिक्शा में हेरोइन की डिलीवरी देने का नया तरीका अपनाया था। ई रिक्शा पर किसी को हेरोइन ले जाने का कोई शक नहीं रहता।इसी के चलते इन्होंने ई रिक्शा में हेरोइन ले जाने का प्लान बनाया था। फिलहाल तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसीपी पूर्वी गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हीरोइन की सप्लाई किसी को देने के लिए जा रहे हैं।
पुलिस को मिली जानकारी
इस जानकारी के आधार पर टीम ने गोल्डन गेट के पास नाकाबंदी कर दी इसी दौरान ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों को शक के आधार पर रोका। रोकने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों की पहचान बलबीर सिंह उर्फ अर्श निवासी गुरु की वडाली छेहरटा, आकाशदीप सिंह निवासी गोगी दा चौक गुरु की वडाली छेहरटा और गुरदित्त सिंह उर्फ दीप निवासी गली नंबर तीन टूटिया वाला मोहल्ला निवासी मोहल्ला गुरु नानक पुरा गुरु की वडाली छेहरटा के रूप में हुई है।
गिरफ्तार हुए आरोपितों ने पुलिस को बताया
पुलिस ने जब बलबीर सिंह उर्फ अर्श से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने जीजा संदीप सिंह उर्फ साबीत निवासी गली नंबर 2 गुरु नानकपुरा गुरु की वडाली की हेरोइन बेचता है। यह हेरोइन की खेप भी उसी ने उन्हें दी थी। उसी ने ही गोल्डन गेट के पास यह सप्लाई देने के लिए कहा था उसने बताया कि उसके जीजा के घर में हेरोइन की खेप पड़ी हुई हैजब पुलिस ने घर में छापेमारी की तो साबी तो वहां से फरार हो गया लेकिन वहां से डेढ़ किलो हेरोइन और 13.54 लाख रुपए की ड्रग मनी प्राप्त हुई। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है और इनसे कई खुलासे होने की संभावना भी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें