
अमृतसर,13 अक्टूबर: थाना सदर के अधीन आने वाले वेरका के नजदीक एक एबीटीसी की बस ने एक्टिवा को टककर मारकर एक्टिवा सवार एक छात्र को कुचल दिया। इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। वहीं बस चालक अपनी घटना को अंजाम देने के बाद बस मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी विजय नगर की पुलिस मौके पर पहुंची ।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की शुरू
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक की पहचान प्रभजोत सिंह निवासी कोल्ड स्टोर कॉलोनी वेरका के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार शाम साढ़े पाच बजे के करीब प्रभजोत सिंह अपनी बहन हंसिका के साथ एक्टिवा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़कर वेरका वापिस घर जा रहा था। वेरका बायपास से थोड़ी दूर पहले ही पदम कार वाशिंग सेंटर के सामने जब वह पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एबीटीसी की बस ने उसे ओवर टेक करते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे बस के पिछले टायरों के नीचे आने से प्रभजोत की मौके पर ही मौत हो गई।उसकी बहन हंसिका भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस चौकी विजय नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और मृतक की लाश व वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें