Breaking News

दमदमी टकसाल संगरावां के मुखी नजरबंद:राम सिंह ने गोइंदवाल साहिब तक निकालनी थीखालसा वहीर

बाबा राम सिंह दमदमी

अमृतसर,15 अक्टूबर : दमदमी टकसाल संगरावां के मुखी बाबा राम सिंह को खालसा वहीर निकालने से रोकने के मकसद से घर में नजरबंद कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की मां के साथ बैठ इस खालसा वहीर को आयोजित करने की घोषणा की थी। राम सिंह का आरोप है कि सरकारें अगले साल होने वाले चुनावों से पहले चालें चल रही है । गौरतलब है कि बाबा राम सिंह दमदमी टकसाल संगरावां के मुखी हैं। उन्होंने आज रविवार को गुरुद्वारा अठवाल पुल शाखा दमदमी टकसाल संगरावां से खालसा वहीर को शुरू कर गुरुद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब में जाकर संपन्न करनी
थी। उनका कहना है कि वे इस वहीर को गुरु अमरदास जी के ज्योतिज्योत दिवस को समर्पित कर रहे थे और लोगों को पंथ के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें नजर बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं, उनके अमृतसर स्थित घर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कारण नहीं बता रही पुलिस

राम सिंह का कहना है कि वह पहले भी दो बार खालसा
वहीर का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन उसमें एक बार भी सरकार या देश के खिलाफ कोई गतिविधि नहीं हुई। सिर्फ धर्म का प्रचार किया गया, लेकिन इस बार उन्हें रोका जा रहा है। पुलिस से पूछने पर भी जवाब नहीं मिल रहा। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। ये केंद्रीय एजेंसियों की सोची समझी साजिश है। सिखों के साथ पहले की तरह ही धक्का किया जा रहा है और उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

अमृतपाल सिंह के घर से की थी घोषणा

वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की तरफ से इस साल की शुरुआत में खालसा वहीर के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर देश विरोधी नारे लगाए जाते थे। अजनाला पुलिस स्टेशन के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया और बीते 8 महीनों से वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह से धर्म की आड़ लेकर देश विरोधी ताकतों को उठने नहीं देना चाहती। जब बाबा राम सिंह ने अमृतपाल सिंह के घर में बैठ इस वहीर को आयोजित करने की घोषणा की तो पुलिस हरकत में आई है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष हो सकते हैं रवनीत बिट्टू

रवनीत सिंह बिट्टू    सुनील जाखड़ की फाइल फोटो। अमृतसर,12 अक्टूबर :पंजाब बीजेपी में जल्द ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *