
अमृतसर,22 अक्टूबर : छुट्टी पर आए फौजी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। परिवार का आरोप है कि ये हमला नशा तस्करों की तरफ से करवाया गया है। फौजी हमेशा गांव में बिक रहे नशे के खिलाफ बोलता था और तस्करों को नशा बेचने से रोका करता था। घटना छेहर्टा के अंतर्गत आते गांव गुमानपुरा की है। जग्गी कुछ दिन पहले ही फौज से छुट्टी लेकर घर आया था। वह हमेशा गांव में बिक रहे नशे के बारे में लोगों को बोलता औरतस्करों के खिलाफ खुलकर शब्दावली का प्रयोग करता था।जग्गी की पत्नी ने बताया कि गुमानपुरा में नशा बेचने वालों और नशेड़ियों ने मिलकर फौजी जग्गी पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। जिस समय ये हमला हुआ, पूरा गांव खड़ा तमाशा देखता रहा और कोई उसे छुड़ाने आगे नहीं आया।इस घटना के बाद गांव वासियों और कुछ समाजसेवी संस्थाएं जग्गी के हक में आई हैं। सभी ने समाज सेवक सर्बजीत हैरी की अगुवाई में छेहर्टा चौक पर धरना लगा दिया। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के हैरी ने आरोप लगाया कि इलाके में नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। नशा बेचने वालों के पीछे कई राजनीतिक चेहरे हैं। जो भी इन नशा बेचने वालों के खिलाफ बोलता है, उन पर जग्गी की तरह हमला करवा दिया जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News