
अमृतसर,25 अक्टूबर : अमृतसर एयरपोर्ट पर आज वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए रोक लिया। तरसेम सिंह आज विदेश कतर जा रहे थे।अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अमृतपाल के पिता कतर जा रहे है। जिसके बाद उन्हें वेरीफाई करने के लिए अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। उनसे कुछ समय पूछताछ भी की गई। सूत्रों मुताबिक तरसेम सिंह ने अधिकारियों को बताया कि है कि वह किसी काम से कतर जा रहे है। इसके बाद करीब पौना घंटा उनसे अधिकारियों की बातचीत हुई।फिलहाल मिली जानकारी मुताबिक उन्हें कतर जाने की अनुमति नहीं मिली जिसके बाद वह वापिस घर आ गए।बता दें इसस पहले अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप भी विदेश जाना चाहती थी उन्हें भी सुरक्षा एजेंसियों ने जाने नहीं दिया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें