अमृतसर,28 अक्टूबर :पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकआतंकी संगठनों के एक मॉड्यूल तो तोड़ने में सफलता.हासिल की है। एस ए एस नगर (मोहाली) की पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 गुर्गों को पकड़ा है। ये आतंकी त्योहारों के दिनों में टारगेट किलिंग कर पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में थे। इनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार एसएएस नगर पुलिस के सीआईए विंग ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। संगठन के सदस्यों के संबंध पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ हैं। आई एस आई की मदद से रिंदा के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर ये पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर रहे थे।ड्रोन की सहायता से ये गुर्गे पाकिस्तान से हथियार मंगवा पंजाब में सप्लाई करने का भी काम कर रहे थे ।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने इन आरोपियों से 6 पिस्टल बरामद किए हैं, जो विदेशी हैं। इसके अलावा इनसे 275 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। ये हथियार कहां प्रयोग किए जाने थे और इन्हें किसे डिलीवर करना था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
पहले से ही इन पर आर्म एक्ट व लूटपाट के मामले दर्ज
आईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के धारीवाल निवासी शकील अहमद, फतेहगढ़ चूडिया निवासी लवप्रीत सिंह लब्बू, डेरा बाबा नानक निवासी सरूप सिंह रूप के तौर पर हुई है, जबकि इनका चौथा साथी डेरा बाबा नानक निवासी निरवैर सिंह पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका था।इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट व लूटपाट के मामले दर्ज हैं।
चार अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज
पुलिस ने पाकिस्तान जाकर छिपे बैठे हरिंदर सिंह रिंदा के अलावा यू एस ए में बैठे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी निशान सिंह, जो अब यूके में है, और मजीठा निवासी करणबीर सिंह के नाम भी इस मामले में साथ जोड़े हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें