अमृतसर,30 अक्टूबर : बॉर्डर पर हेरोइन की तस्करी कर रहे पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश लगातार ना कामयाब की जा रही है। बीती रात सरहद पर ड्रोन मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक क्रैश ड्रोन व हेरोइन को फोर्स जब्त कर लिया है। वहीं, तरनतारन के खेपकरण में भी हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया है। बीएसफ की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार ये
सफलता बीती देर शाम अमृतसर के सरहदी गांव भैणी में मिली। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सूचना थी कि इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सर्च के दौरान देर शाम खेतों में टूटा ड्रोन और एक पीला पैकेट जब्त किया गया।
ड्रोन के साथ बंधी थी खेप
अमृतसर बॉर्डर पर मिला चाइना मेड ड्रोन क्वार्डकॉप्टर डीजेआई मॉविक-3 क्लासिक था, जिसके साथ हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। ये ड्रोन डिलीवरी से पहले ही क्रैश हो गया। खेप को खोल कर व जांच के बाद तोला गया। जिसका कुल वजन 2.146 किलोग्राम था।
तरनतारन से 2.9 किलो हेरोइन जब्त
इसी तरह, तरनतारन के खेमकरण में भी बीएसफ और पंजाब पुलिस को जॉइंट सर्च के दौरान एक जला हुआ पैकेट मिला है। जिसे खोला गया तो उसमें 2.9 किलोग्राम हेरोइन और 4 राउंड 0.30 बोर के बरामद किए गए हैं। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए है।
भारतीय तस्कर भी कर रहे ड्रोन इस्तेमाल
पाकिस्तानी तस्करों के ड्रोन बीएसफ द्वारा गिराए जाने के बाद भारतीय तस्कर अब अपने ड्रोनों के साथ तस्करी में जुट गए हैं। एक सूत्र के अनुसार भारतीय तस्कर दिल्ली से ड्रोन सरहदी गांवों तक ला रहे हैं। ये ड्रोन दिल्ली की थोक मार्किट से खरीदे जाते हैं।
घरों में होते हैं ड्रोन असेंबल
छोटे-छोटे टुकड़ों में ये ड्रोन तस्कर अपने घरों तक लेकर आते हैं। ये तस्कर 2 से 3 गाड़ियों में दिल्ली पहुंचते हैं और इन ड्रोन के अलग-अलग पार्ट करके अलग-अलग गाड़ियों में रखे जाते हैं, ताकि पुलिस द्वारा रोके जाने पर पूरा ड्रोन ना बन सके और किसी मशीन का पार्ट बोल इन्हें नाकों से निकालाजा सके।ये तस्कर अपने घरों तक पहुंचने के बाद ड्रोन को असेंबल करते हैं। सरहदी इलाकों में अब हलकी धुंध होना शुरू हो चुकी है। ये तस्कर इसी धुंध का फायदा उठा अपने ड्रोन सरहद पार भेजते हैं और पाकिस्तान से खेप को भारतीय सरहद में लाया जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें