अमृतसर,30 अक्टूबर : गुरु नगरी अमृतसर को बसाने वाले श्री गुरु रामदास जी का आज प्रकाश पर्व है। गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री दरबार साहिब को फूलों व सुंदर लाइटों से सजाया गया है। दरबार साहिब के साथ-साथ अमृतसर को भी लाइटों से सजाया गया। रात 12 बजे श्रद्धालुओं ने गोल्डन टेंपल में आतिशबाजी कर गुरु पर्व की शुरुआत की। इसके साथ ही दोपहर सुंदर व ऐतिहासिक जलो सजाए गए हैं। गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए पूरे विश्व से 2 लाख श्रद्धालु अमृतसर पहुंचे हैं। श्री दरबार साहिब में पैर रखने की भी जगह नहीं है। दो दिन पहले ही मुंबई से भाई इकबाल सिंह व उनके साथ संगत अमृतसर पहुंच गई थी। जिन्होंने 20 टन देसी- विदेशी फूलों के साथ श्री हरि मंदिर साहिब को सजाया है। श्री अकाल तख्त साहिब को मनमोहक ढंग से सजाया गया है। फूलों के साथ मोर बनाए गए हैं और खंडा साहिब व एक ओंकार तैयार किए गए हैं। श्री दरबार साहिब के मुख्य गर्भगृह को जाने वाले रास्ते को सुंदर फूलों से सजाया गया है। पूरी रात संगतें गुरुघर में बैठी रहीं और पाठ जपती रहीं।
सजाए जाएंगे सुंदर जलो
आज गुरुघर में सुंदर जलो सजाए जाएंगे। ये सुंदर जलो वे सुंदर उपहार व पुरातन हीरे-जवाहरात हैं, जो कई साल पहले गुरुघर को सौंपे गए थे। जिन्हें सिर्फ खास मौकों व गुरुपर्व पर ही संगत के लिए सजाया जाता है। इसके अलावा आज पूरा दिन कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। मंजी साहिब हाल में बीती शाम से कीर्तन दरबार सजाए गए हैं।
संगतों के लिए खास लंगर के इंतजाम
आज गुरु घर में पहुंचने वाली संगत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। लंगर हाल में कई स्वादिष्ट पकवान पकाए गए हैं। खासतौर पर खीर, जलेबियां आदि संगत के लिए तैयार की गई हैं। संगत भी लड्डू, बेसन बरफी व खोया बरफी संगत में वितरित कर रहे हैं ।
रात को होगी आतिशबाजी
रात होते ही श्री दरबार साहिब में आतिशबाजी की जाएगी। एसजीपीसी की तरफ से ग्रीन पटाखों के साथ ये सुंदर आतिशबाजी की जाएगी। गुरुघर में दर्शनों के अलावा इस आतिशबाजी को देखने के लिए दूर-दराज से संगतें अमृतसर पहुंचती हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें