
अमृतसर, 30 अक्टूबर : किचलू चौक के समीप किसी द्वारा नगर निगम की जमीन पर बूटो, चप्पलों की दुकान लगा दी गई। दुकान लगाने वालों ने निगम की जमीन पर टेंट लगा कर बड़े-बड़े बेंचो पर बूट और चप्पलों की सेल लगा दी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब होने लगी। जिसकी शिकायत नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को आने पर निगम एस्टेट विभाग के सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, भूमि इंस्पेक्टर राजकुमार, विभाग की टीम और नगर निगम की पुलिस मौके पर पहुंची। टीम द्वारा वहां से सारा सामान जब्त कर लिया गया और इसकी पूरी तरह से वीडियोग्राफी भी की गई।
लैंड विभाग ने दी चेतावनी

नगर निगम के लैंड सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह ने आज अपनी टीम के साथ माल रोड, लॉरेंस रोड तथा अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। इन क्षेत्रों में सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह द्वारा दुकानदारों को अवैध कब्जे ना करने की चेतावनियां दी गई। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मध्यनजर अवैध कब्जे करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का अधिक नुकसान होगा।
सड़कों, फुटपाथों पर लोग कब्जा ना करें
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि लोग सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा करके दुकाने न लगाएं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती है। उन्होंने कहा विशेष कर दुकानदार अपनी दुकानों के भीतर ही सारा सामान रखें। कब्जा धारकों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर