
अमृतसर, 1 नवंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पिछले दिनों अमृतसर में व्यापारियों से की गई मीटिंग दौरान अमृतसर के फोकल प्वाइंट में विकास कार्य करवाने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किए थे। जिस पर नगर निगम द्वारा 11.96 करोड़ रुपयो की लागत से फोकल प्वाइंट क्षेत्र की सड़कों को इंटरलॉकिंग टाइलों और आरएमसी से बनवाने और 2.44 करोड़ रुपयो की लागत से फोकल प्वाइंट की सड़कों को प्रिमिक्स से बनवाने के ई टेंडर जारी किए थे। इसके साथ-साथ निगम द्वारा 10.33 करोड़ रुपयो की लागत से शहर में ट्रैफिक फैसिलिटेशन के लिए जिसमें टूरिस्ट की सहुलत के लिए केबिन बनाने और अन्य कार्य भी ई टेंडर जारी किए गए थे। नगर निगम द्वारा इन तीनों टेंडर को खोलकर इसकी टेक्निकल इवेलुएशन की फाइनल मंजूरी के लिए लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर कमेटी को भेजे गए थे।11.96 करोड़ के ई टेंडर में तीन फर्म, 10.33 करोड़ के ई टेंडर में पांच फर्म और 2.44 करोड़ के ई टेंडर में दो फर्म ने टेंडर भरा। निगम की टेंडर टेक्निकल कमेटी ने ई टेंडर खोलने के उपरांत इसकी टेक्निकल इवैल्यूएशन को फाइनल नहीं किया था । इसे लोकल बॉडी विभाग को फाइनल करने के लिए भेज दिया गया था । लोकल बॉडी विभाग से अब नगर निगम को तीनों ई टेंडरो अपनी रिमार्क्स देकर भेज दिए हैं। लोकल बॉडी विभाग ने फोकल प्वाइंट की सड़कों को बनवाने के लिए 11.96 करोड़ रुपयो के ई-टेंडर में से एक फर्म को डिस क्वालीफाई कर दिया है। जिसमें निगम द्वारा 11.96 करोड़ के ई टेंडर की फाइनेंसियल बिड खोल दी हैँ। इसे वेट करने के लिए दोबारा लोकल बॉडी विभाग को भेज दिया है। वेट होने के उपरांत इसका वर्क आर्डर जारी होगा और कार्य शुरू हो जाएगा। इसी तरह से लोकल बॉडी विभाग द्वारा10.33 करोड़ रुपयो के और 2.44 करोड़ के ई टेंडर पर भी अपने रिमार्क लिखकर भेजे हैं। इन दोनों टेंडरों की निगम अधिकारी मौके पर जांच करके रिपोर्ट देंगे और इसके बाद इन टेंडरो की भी फाइनेंसियल बिड खुल जाएगी। अब फोकल प्वाइंट के 14.40 करोड़ रुपयो के विकास कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं। जिससे फोकल प्वाइंट की दशा बदलेगी। इसी तरह से 10.33 करोड़ रुपयो की लागत से गुरु नगरी अमृतसर में टूरिस्ट फैसिलिटेशन के लिए भी काफी कार्य होंगे। इससे टूरिस्ट को काफी लाभ मिलेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर