सुबह 7 बजे, रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक मार्केट से शुरू होगा साईलोथॉन
अमृतसर,18 दिसंबर(राजन गुप्ता): केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया कैंपेन के तहत अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा फिट इंडिया साईलोथॉन का आयोजन इस रविवार को किया जा रहा है । जिसमें शहर के अलग-अलग साईकल ग्रुप्स जैसे अमृतसर बाई-साइकल ग्रुप, सिटी ऑन पैडल्स के अलावा साईकलिंग के शौकीन लोगों द्वारा भाग लिया जाएगा । साईकलोथॉन की शुरूआत रविवार सुबह 7बजे रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक मार्केट में निगम कमीश्नर व स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल द्वारा फ्लैग-ऑफ करके की जाएगी। 16 किलोमीटर लंबे इस साईलोथॉन का रूट रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक से ट्रीलियम मॉल तक, वहां से र्स्कूलर रोड होते हुए फोर एस चौंक, वहां से सैलीबरेशन मॉल से होते बटाला रोड और फिर वेरका चौंक से यूटर्न लेकर वापिस बटाला रोड से होते हुए मॉल रोड होते हुए कचहरी चौंक होकर वापिस रणजीत एवन्यू बी-ब्लाक मार्केट आकर सुबह 9 बजे खत्म होगा ।
साईलोथान का उदेश्य स्वास्थ जीवनशेली : कोमल मित्तल
स्मार्ट सिटी की सी ई ओ कोमल मित्तल ने लोगों से साईलोथॉन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि इस साईलोथॉन का उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य जीवनशैली जीने के लिए उत्साहित करना तथा शहर के अलग-अलग साईकलिंग ग्रुप्स तथा साईकलिंग करने वाले लोगों को इकट्ठा करने का मंच मुहैया करवाना है ।