
चंडीगढ़,6 नवंबर:पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बरसे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सीएम मान को पंजाब की शराब व एक्साइज पॉलिसी को लेकर घेरा था। इस बार उन्होंने पंजाब में बिजली के मुद्दे पर सीएम मान की सरकार को घेरा है।आज उन्होंने राज्यपाल पंजाब बनवारी लाल पुरोहित से भी मुलाकात की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में ‘बिजली की स्थिति चिंताजनक है। पंजाब 30 हजार करोड़ रुपए की बिजली औसतन 12 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है। बाजार में यह 2.5 या 3 रुपए प्रति यूनिट है। पीक सीजन पर पंजाब इस बिजली को 19 से 21 करोड़ रुपए में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि ये एक ढहती हुई शासकीय व्यवस्था है। ये चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल की घोषणा तय है। राज्यपाल पुरोहित को दिए गए ज्ञापन में बिजली के मुद्दों के अलावा प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, शराब व एक्साइज पॉलिसी, लैंड माफिया व अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया।
पावर परचेज एग्रीमेंट करवाया याद
सिद्धू ने सीएम भगवंत मान को पावर परचेज एग्रीमेंट के बारे में भी याद करवाया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले आप पार्टी ने इन एग्रीमेंट के रद्द होने की बात कहीथी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फिलहाल पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस समय 5 हजार करोड़ रुपए के घाटे में है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News