
अमृतसर,8 नवंबर: भुल्लर एवेन्यू में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर पर गोलियां चला दी गई। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने से इंस्पेक्टर की जान बच गई है। आरोपियों द्वारा मौके पर करीब 4 गोलियां चलाई गई। इस घटना के बाद मौके पर जांच के लिए थाना सदर की पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस में तैनात हैं।
कॉलोनी में सैर करते वक्त हुई वारदात
घटना में पुलिस इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह की है। इंस्पेक्टर अपने घर से सैर करने के लिए निकला था। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। पीड़ित इंस्पेक्टर का घर भी अमृतसर के भुल्लर एवेन्यू में ही है।
काफी समय से मिल रही थी धमकी
वारदात के वक्त इंस्पेक्टर कॉलोनी की सड़क पर अकेला ही था। फिलहाल अमृतसर पुलिस इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्रभजीत सिंह को पिछले काफी दिनों से थ्रेट कॉल आ रहे थे। इसे लेकर भी पंजाब पुलिस की एजेंसियां जांच कर रही हैं। धमकियां मिलने के बाद से उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया करवाई गई थी।
बाइक पर आए 2 हमलावरों ने चलाई गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी थे। जोकि बाइक पर सवार होकर आए थे। पंजाब की एजेंसियों द्वारा मिले इनपुट के चलते उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। बता दें कि इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह वही हैं, जोकि खडूर साहिब से आप विधायक के बहनोई केखिलाफ अवैध खनन मामले की जांच कर रहे हैं। उक्त टीम के वह प्रमुख माने जाते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News