अमृतसर,9 नवंबर:पुलिस व लुटेरों के बीच फायरिंग
हुई। ये फायरिंग एक शादी समारोह दौरान रिजॉर्ट में हुई, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए व विवाह में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अभी अमृतसर ग्रामीण पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही । जानकारी के अनुसार ये घटना अमृतसर के गांव वरपाल में हुई है। गांव वरपाल के हाईफाई रिजॉर्ट में विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को विवाह समारोह में लुटेरों के पहुंचने की सूचना मिली। पुलिस ने प्लानिंग कर रिजॉर्ट को घेर लिया। ये देख लुटेरे मुस्तैद हो गए और अपने हथियारों से पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ फायरिंग का जवाब दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार व चोरी की गाड़ियों के साथ पकड़ा है।
हाईवे पर लूटते थे गाड़ियां
पुलिस इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रही, पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गिरोह हाईवे पर लोगों से कारें छीनने की वारदातों को अंजाम देता था। इनके पास हथियार भी थे। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो इनसे हथियार बरामद किए गए। वहीं कुछ गाड़ियां भी मिली हैं, जिन्हें आरोपियों ने लूटा था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें