Breaking News

‘ दाल रोटी घर दी, दिवाली अमृतसर दी ‘ जमकर हुई आतिशबाजी

अमृतसर, 12 नवंबर: पुरातन समय से आमतौर
पर कहा जाता रहा है कि ” दाल रोटी घर दी, दिवाली
अमृतसर दी।” दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर अमृतसर के श्री दरबार साहिब को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। दरबार साहिब इस कदर खूबसूरत दिख रहा है। शाम होते ही इसकी खूबसूरती कई गणा बढ़ गई। शाम को एक लाख देसी घी के दिए जले | दिवाली व बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर आज दरबार साहिब में डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने माथा टेका। श्री दरबार साहिब जगमगा उठा है। दरबार साहिब  मानो रोशनी से नहाया हुआ नजर आया, जिसकी तस्वीर देखते ही बन रही थी। 

पंजाब के अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर जोरदार धूम देखि गई। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब के ऊपर जोरदार पटाखे जलाए गए। जमकर आतिशबाजियां हुई। दरबार साहिब सोने की तरह चमकता नजर आया। आस पास दिए और लाइट्स लगी हुई है। तरह-तरह के रंगों के पटाखे जलाए गए। 

अमृतसर का आसमान आतिशबाजी के साथ जगमगाया

अमृतसर का आसमान आतिशबाजी के साथ जगमगाया। पूरे भारत में जहां श्री राम की अयोध्या वापसी पर दिवाली मनाते हैं, उसी तरह सिख धर्म में आज का दिन बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पूरे स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। देश-विदेश से आज के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष हो सकते हैं रवनीत बिट्टू

रवनीत सिंह बिट्टू    सुनील जाखड़ की फाइल फोटो। अमृतसर,12 अक्टूबर :पंजाब बीजेपी में जल्द ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *