Breaking News

कटरा दूलो में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, पुलिस ने मामला दर्ज करके 6 को लिया हिरासत में

जांच में जुटी पुलिस।

अमृतसर,13 नवंबर : दिवाली की रात को कटरा दूलो में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी।  इसमें एक अरुण निवासी पंडोरी वड़ेच की मृत्यु और तीन युवक गंभीर घायल हुए। ए डी सी पी अभिमन्यु राणा का कहना है कि पंडोरी वड़ैच का शमशेर शेरा सितंबर महीने में ही जेल से छूट कर बाहर आया है। उस पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं। वह रात पंडोरी वड़ैच के युवक अपने साथ इकट्ठे करके कटड़ा दूलो लेकर पहुंचा था। वे इन्हें अपने साथ मामूली झड़क होने का बहाना बनाकर साथ लाया। दूसरा गुट लॉडी नाम के युवक का बताया जा रहा है, जो गुज्जरपुरा का ही रहने वाला है। रात 1.30 बजे दोनों गुट आमने सामने आए और फायरिंग हुई। अभिमन्यु राणा का कहना है कि पुलिस ने मौके से 14 के करीब खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा एक मैग्जीन भी बरामद की गई है। गैंगवार में प्रयोग हथियार नाजायब बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके 6 को हिरासत में लिया है।

टीमें बना रेड कर रही पुलिस

ए डी सी पी 3 अभिमन्यु राणा, एसीपी सुरेंद्र सिंह और थाना डी डिवीजन के प्रभारी सरमेल सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शमशेर शेरा गुट के दो जबकि लॉडी गुट का एक युवक घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर रेड की है। आधा दर्जन युवकों को विरासत में लिया गया है।जल्द अन्य की पहचान करके भी गिरफ्तारी की जाएगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

भारत ने रिहा किए 14 पाकिस्तानी कैदी,वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेजा

अमृतसर,6 सितंबर:भारत सरकार की ओर से आज 14 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया गया। ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *