अमृतसर, 22 नवंबर(राजन): पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अधिकारियों के तबादले बार-बार करने से पहले सरकार सोचे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले 18 महीनों से कुछ अधिक समय में अपने मंत्रियों के विभाग तो कई बार बदले।वह तो सरकार की अपनी इच्छा और अपनी सुविधा है, पर जिस तरह पंजाब के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले बार-बार किए जा रहे हैं।
अधिकारी अपना दुख, क्रोध या असुविधा प्रकट नहीं कर पाते
इससे जनता भी परेशान है और अधिकारी भी। यह ठीक है कि अधिकारी अपना दुख, क्रोध या असुविधा प्रकट नहीं कर पाते पर सरकारों में ऐसा कोई नहीं जो उनकी पीड़ा या असुविधा को समझ सके।
अमृतसर को अब पांचवां मिला पुलिस कमिश्नर
लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर शहर में ही यह सरकार आने के बाद डीसी और निगम कमिश्नर बार-बार बदले गए, पर पुलिस कमिश्नर तो अमृतसर को अब पांचवां मिला है। नगर निगम कमिश्नर की भी पांच बार बदली हो चुकी है।सही बात तो यह है कि नए जिले को समझने में समस्याओं का समाधान ढूंढने में तीन महीने से भी अधिक समय किसी भी अधिकारी को लगता है।पर उसकी बदली हो जाए तो नया अधिकारी आकर उसी जिले में नई समस्याएं जानने की कोशिश करता है। अमृतसर की जनता चाहती है कि सरकार जिस अधिकारी को भेजना है सोच समझ कर भेजे।
अमृतसर के बाद दूसरे जिलों में भी तबादला तय
लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अब सरकार की छवि यह बन गई है कि जहां सरकार और सरकारी पार्टी के नेताओं को कुछ भी असुविधा होती है या उनके गलत काम करने में बाधा पड़ती है।वहीं से पुलिस अधिकारी बदले जाते हैं। जिस तरह पहले तरनतारन और अब अमृतसर में हुआ। पंजाब के दूसरे जिलों की भी लगभग यही हालत है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें