अमृतसर,24 नवंबर: सुल्तानविंड रोड क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में गोलियां चली है। एक युवक को दो गोलियां लगी। गंभीर घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने मौके से एक खोल भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार घायल सूजल सुल्तानविंड रोड पर झंडे के पास खड़ा था। तभी कुछ युवक आए और उस पर गोलियां चला दी। एक उसकी जांघ तो दूसरी कंधे से टकरा कर निकल गई। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। गोलियां चलाने वालों को वह जानता है और पहले भी आरोपियों ने उस पर हमला किया था। फिलहाल.पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
श्री दरबार साहिब के पास फोटो खींचने को लेकर हुई थी रंजिश
सूजल ने बताया कि आरोपी और वे श्री दरबार साहिब के पास सैलानियों की तस्वीरें खींच अपना गुजारा करते थे। आरोपियों की उससे काफी समय पहले से लागत चल रही थी। आरोपी उसे सरेआम गोलियां मारने की धमकी देते थे। सूजल ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। सूजल को डर है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई ना की तो आने वाले दिनों में वे दोबारा उस पर हमला करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें