अमृतसर,25 नवंबर: बीते दिनों दवा मार्केट में साथियों संग लूट को अंजाम देने वाला आरोपी साथी सहित काबू किया गया है। आरोपी से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व रॉड और एक्टिवा को जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रा कॉलोनी तरनतारन रोड निवासी राम लाल उर्फ राहुल के तौर पर, उसका साथी बलदेव सिंह गोरा हुई है।
आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज
एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही 3-3 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें लड़ाई झगड़ों के अलावा लूट व एनडीपीएस के मामले हैं। एसीपी खोसा ने बताया कि आरोपी राहुल ने 7 नवंबर को कटरा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट में एक दुकान से पिस्तौल की नोक पर 04 लाख 10 हजार रूपये की लूट की थी। इस मामले में उसके साथ इसके साथी भी थे। पकड़े गए आरोपी अमृतसर ही नहीं, अमृतसर देहाती, जिलालुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
बीते दिनों मजीठा रोड पर की थी फायरिंग
बीते माह 27 अक्टूबर को पुलिस पार्टी मजीठा रोड सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार ने कार चालक पर नशे की हालत में फायरिंग की। जिससे स्थानीय निवासियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद राम लाल उर्फ राहुल और बलदेव सिंह उर्फ गोरा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे में थे और इसी हालत में उन्होंने गलती से फायरिंग की दी। इसके अलावा कुछ दिन पहले आरोपी राहुल ने हाल गेट से रेलवे स्टेशन जाने वाले पुल से ई-रिक्शा पर जा रही एक महिला से पर्स छीन लिया था, पर्स में 10 हजार रुपये और 01 मोबाइल फोन था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें