अमृतसर,30 नवंबर(राजन): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को लिखे लेटर ने हलचल मचा दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पटियाला जेल में नजरबंद भाई बलवंत सिंह राजोआना को 5 दिसंबर से भूख हड़ताल ना शुरू करने की अपील की है। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि बंदी सिखों की रिहाई के लिए एसजीपीसी संजीदा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मात्र 72 घंटे के नोटिस पर अंतरिम कमेटी की बैठक बुलानी पड़ी। गुरुवार को बैठक में बलवंत सिंह राजोआना के लिए 2 दिसंबर को सब-कमेटी की बैठक बुलाने का फैसला किया है।एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में श्री दरबार साहिब के तेजा सिंह समुद्री हॉल में बैठक में अंतरिम कमेटी के सदस्यों ने बलवंत सिंह राजोआना द्वारा 5 दिसंबर को हड़ताल ना करने की बात कही। एडवोकेट धामी ने कहा कि राजोआना सिख कौम के परवानों में से एक है। उनकी तरफ से उठाया गया ये कदम ठीक नहीं होगा।
दो दिन पहले मिले थे राजोआना से
एडवोकेट धामी ने बताया कि दो दिन पहले ही वे, रजिंदर सिंह मेहता और एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका जेल में राजोआना से मिलने पहुंचे थे। दरअसल, ज्ञानी रघबीर सिंह ने राजोआना का खत मिलने के बाद उन्हें मिलने के लिए कहा था। दो दिन पहले दोपहर 10 से 11 बजे तक हुई मुलाकात में राजोआना ने 5 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठने का जिक्र किया था।
राजोआना ने कहा- वे बंदी सिख नहीं
इतना ही नहीं, राजोआना ने स्पष्ट कहा कि 2012 में
एसजीपीसी की तरफ से राष्ट्रपति को भेजी मर्सी पिटीशन वापस ले ली जाए। वहीं 550वें गुरुपर्व पर उनकी मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने की पिटीशन पर भी कोई फैसला नहीं हुआ। राजोआना ने साफ किया कि एसजीपीसी उसे बंदी सिख कह रही है, जबकि उसे मौत की सजा मिली है और उसे बंदी सिख नहीं कहा जा सकता।
2 दिसंबर को होगी 11 सदस्यों की बैठक
राजोआना तथा अन्य सभी बंदी सिखों को रिहा कराने के लिए 2 दिसंबर को उनकी अगुवाई में इस मसले के हल के लिए पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश पर गठित 11 सदस्य एक कमेटी की बैठक होगी। उक्त मीटिंग में सिखों की रिहाई के लिए रणनीति को अमली जामा पहनाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें