Breaking News

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने व गुरुद्वारों के दर्शन करने पाकिस्तान गए सिख परिवार के साथ  लाहौर में लूटपाट

अमृतसर,1 दिसंबर: गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने व गुरुद्वारों के दर्शन करने पाकिस्तान गए सिख परिवार के साथ पाकिस्तान के पंजाब की राजधानी लाहौर में लूटपाट की गई। लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे। उनसे 2 लाख 50 हजार भारतीय रुपए और 1 लाख 50 हजार पाक रुपए लूटे गए हैं। पाक पुलिस ने लूट की एफ आई आर  तो गुलबर्ग थाने में दर्ज कर ली। घटना को लेकर भारत सरकार की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं।हालांकि पाकिस्तान अधिकृत पंजाब के कार्यवाहक सीएम नकवी के मामले में संज्ञान लेने की जानकारी मीडिया ने दी है। सिख जत्था अभी पाकिस्तान मे ही है। जानकारी अनुसार पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए भारत से सिख श्रद्धालु अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान रवाना हुए थे। फिलहाल सिख जत्था पाकिस्तान के लाहौर में पहुंचा था। 29 नवंबर की शाम जत्थे के साथ गए कंवलजीत सिंह परिवार के साथ पाकिस्तान के लाहौर के गुलबर्ग में खरीदारी करने लिबर्टी मार्किट पहुंचे थे।

दुकान से बाहर निकलते ही तानी बंदूक

पाक मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी एहतशाम हैदर ने कहा कि जब सिख परिवार एक दुकान से बाहर आया, तो पुलिस की वर्दी में दो लुटेरों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर नकदी और आभूषण लूट लिए । लुटेरों ने सिख परिवार से आभूषणों के अलावा 250,000 भारतीय रुपए और 150,000 पाक रुपए लूटे हैं। वहीं, पाकिस्तान गए भारतीय जत्थे से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला पुलिस उप महा निरीक्षक के संज्ञान मे है। उन्होंने सिख जत्थे को आश्वासन दिया कि लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी।

अभी पाकिस्तान में ही है जत्था

फिलहाल जत्था अभी पाकिस्तान में ही है और उन्हें लाहौर के आसपास के गुरुद्वारों के दर्शन करवाए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी भी लगा है। जिसमें पीड़ित परिवार को गन पॉइंट पर गाड़ी में बैठाते और लूटते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हैरानी की बात है कि पुलिस ने इस मामले की एफ आई आर तो दर्ज कर ली, लेकिन एफ आई आर  में डकैती की धारा ही नहीं जोड़ी गई। पुलिस ने एफ आई आर में शिकायतकर्ता खुद को बताया है और एफ आई आर में भारतीय सिख श्रद्धालु के बयान जोड़े गए हैं। पुलिस ये बात कह कर पल्ला
झाड़ रही है कि अभी मामले की जांच जारी है।

एसजीपीसी ने जताया रोष, सुरक्षा की मांग

पाकिस्तान में हुई लूट की इस वारदात को लेकर एसजीपीसी  ने रोष जताया है। एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने पाकिस्तान में भारतीय श्रद्धालु के साथ हुई घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि श्रद्धालु आस्था के साथ पाकिस्तान जाते हैं। उनकी सुरक्षा पाकिस्तान सरकार को यकीनी बनानी चाहिए।

भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान सरकार की आलोचना की

भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए भारत से पाकिस्तान गए सिख परिवार को राजधानी लाहौर के सुरक्षित बाजार में पुलिस की वर्दी में लुटेरों ने लूट लिया। पंजाब प्रांत की इस घटना से साबित हो गया है कि पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा पर जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिससे पाकिस्तान की छवि जाती रही।पंजाब भाजपा मीडिया प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला, पूर्व चेयरमैन गुरप्रताप सिंह टिक्का, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अजबीरपाल सिंह रंधावा, बीजेपी एस सी मोर्चा के महासचिव हरदीप सिंह गिल, बीजेपी ओबीसी के महासचिव कंवरबीर सिंह मंजिल और जंडियाला गुरु के प्रभारी गगनदीप सिंह एआर ने भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना न घटे, लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारकर किया घायल

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज।  अमृतसर, 22 दिसंबर : छेहरटा इलाके के नारायणगढ़ में आज देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *