सोमवार को रिपोर्ट देने के उपरांत अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अमृतसर,1 दिसंबर (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर के आदेशों के अनुसार विभाग के सीवीओ की एक टीम ने गुरु नगरी अमृतसर अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों और कॉलोनियों की जांच 2 दिन तक की। लोकल बॉडी विभाग को लगभग 100 बिल्डिंगों और कुछ कॉलोनियों की शिकायतें मिली थी। टीम की जांच के बिल्डिंगो और कॉलोनियों बड़ी संख्या में अवैध तौर पर बनी बिल्डिंगे मिली है। बिना कमर्शियल नक्शा मंजूर करवाएं शहर में बहु मंजिला बिल्डिंगे तैयार हो चुकी है। विशेषकर वाॉल्ड सिटी में अवैध तौर पर होटल पर होटल बन गए हैं। टीम द्वारा दो दिन जांच तो की गई है, किंतु एमटीपी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा टीम को सहयोग नहीं दिया गया है। शहर के पांच विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माणो की भरमार है। सबसे अधिक अवैध निर्माण केंद्रीय जोन में है।
अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर राजीव सेखड़ी बताया कि 2 दिन की जांच रिपोर्ट सोमवार तक तैयार करवाई जाएगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद डायरेक्टर लोकल बॉडी को पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैसे-कैसे लेंटर पर लेंटर डल गए , एमटीपी विभाग के अधिकारी क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर से लेकर एमटीपी तक के अधिकारी को निर्माण रोकने के लिए काफी पावर दी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी भी विभाग को भारी भरकम शिकायतें मिल रही हैं। राजीव सेखड़ी ने कहा कि रिपोर्ट तैयार होने के उपरांत इन अवैध बिल्डिंगों के निर्माण में जो भी बड़े से बड़ा और छोटे-छोटे अधिकारी संलिप्त पाया गया, उनके विरुद्ध बनती सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गूगल मैप से भी होगी जांच
राजीव सेखड़ी ने बताया कि टीम ने दो दिन जांच कर ली है। 2 दिन की रिपोर्ट बनाने के उपरांत टीम द्वारा दोबारा भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक बार फिर टीम को जांच के लिए दोबारा भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गूगल मैप के माध्यम से भी जांच की जाएगी।जांच के उपरांत विभाग के अधिकारियों पर तो कार्रवाई होगीऔर अवैध निर्माणों पर भी कारवाइयां होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें