
अमृतसर,8 दिसंबर (राजन):जिला कानूनी सेवा अथारिटी के निर्देशों पर नगर निगम में नेशनल लोक अदालत लगने जा रही है। यह लोक अदालत 9 दिसंबर शनिवार को नगर निगम रंजीत एवेन्यू कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगी। जिला कानूनी सेवा अथारिटी के निर्देशों पर नगर निगम कमिश्नर द्वारा इस लोक अदालत में केसो के निपटारे के लिए निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन, सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा और निगम सेहत विभाग के सुपरिंटेंडेंट नीरज भंडारी को नियुक्त किया है।
110 से अधिक वाटर-सीवरेज बिल का होगा निपटारा
सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि 110 लोगों से वाटर -सीवरेज बिल ठीक करवाने की निगम को पहले शिकायतें मिली थी। उन सभी को अपने-अपने बिल ठीक करवाने के लिए लोक अदालत में आने के लिए पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में अगर किसी को भी वाटर -सीवरेज बिल को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत है, वह लोग अदालत में आकर अपने बिल ठीक करवा सकता है।
100 से अधिक गंदगी के चालानो का होगा निपटारा
सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जाते हैं। उन्होंने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लोगों के गंदगी के चालान काटे हुए हैं। उन सभी को अपने अपने चालानो के निपटारे के लिए लोक अदालत में बुला लिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में जिन-जिन लोगों के गंदगी के चालान काटे गए हैं, वह सभी अपने-अपने चालानो के निपटारे के लिए लोक अदालत में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निगम के वाटर एंड सीवरेज विभाग के अधिकारी और चीफ सेनेटरी, सेनेटरी इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें