अमृतसर,11 दिसंबर (राजन):नगर निगम द्वारा अपने 8 पार्किंग स्टैंड का ई टेंडर जारी किया था। इनमें से निगम के दो पार्किंग स्टैंड का ठेकेदारों ने ई टेंडर भरा है। निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि आज ई टेंडर की टेक्निकल बिड खोली गई है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल बिड में कचहरी परिसर के बाहर और माता कौला अस्पताल के बाहर के पार्किंग स्टैंड लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार पार्किंग स्टैंड अलाट करते वक्त ई टेंडर में भरी गई राशि का 50% मौके पर ही जमा करवाना होता है। शेष राशि की बैंक गारंटी के साथ पोस्ट डेटेड चेक लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो पार्किंग स्टैंड से नगर निगम को कुल लगभग 21 लाख रुपए राशि आएगी। जिन में से अब दो दिनों के भीतर निगम को लगभग 10.50 लाख रुपए एकत्रित होंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें