
अमृतसर, 28 दिसंबर (राजन): नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह,इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार तथा क्लर्क दोबारा गलियारा क्षेत्र में कैंप लगाकर 100 रिटर्न भरवा कर 3.40 लाख रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया है। इस तरह अब तक निगम को इस वित्त वर्ष मे 14.04 करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टेक्स एकत्रित हो गया है। 10% जुर्माना से बचने के लिए अभी भी 3 दिन शेष बचे हैं।